गेहूं थ्रेसर में मजदूर का कटा दोनों हाथ, मौत

पत्नी का रो रो कर बना है बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:08 PM

पत्नी का रो रो कर बना है बुरा हाल त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के पतरघट्टी में शुक्रवार को गेहूं थ्रेसिंग के दौरान थ्रेसर में फंसने से एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान 40 वर्षीय शंभू सरदार थाना क्षेत्र के बरहकुरुवा पंचायत के परतापुर वार्ड नंबर 04 का निवासी के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शंभू सरदार पतरघट्टी के एक किसान के यहां थ्रेसर से दौनी कर रहा था. इसी क्रम में गेहूं थ्रेसर में डालने के दौरान उसका दोनों हाथ कट गया और सिर के साथ जीभ में भी गंभीर चोटें आई, जिसके कारण अत्यधिक खून बह जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि शंभू सरदार मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि शंभू के दो पुत्र मुकेश कुमार व रुपेश कुमार मजदूरी करने दूसरे प्रदेश में गये हुए हैं. मृतक की पत्नी गीता देवी के साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. परिजनों ने बताया कि शंभू सरदार के बड़े पुत्र मुकेश की शादी इसी माह के 25 अप्रैल को छातापुर थाना क्षेत्र के तमुआ में होने वाली थी. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि उन्हें अभी तक इस घटना की जानकारी नहीं मिली है. वे घटना की जानकारी ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version