धूमधाम से हुई माता डिहवारिणी की पूजा-अर्चना
आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धापूर्वक आयोजित पूजा में मुख्यालय बाजार के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए
छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मां डिहवारिणी स्थान पर शनिवार की रात पूजा का आयोजन किया गया. आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धापूर्वक आयोजित पूजा में मुख्यालय बाजार के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. पूजन सामग्री व प्रसाद के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने ग्राम देवता के रूप में डिहवारिणी मां की पूजा की. पुजारी कुलानंद झा द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन कराया गया. गत वर्ष की भांति पूजन के उपरांत फुलहाइस भी कराया गया. फुलहाइस में भी कई श्रद्धालु शामिल हुए और ग्राम देवता से मन्नत मांगी. पूजा के दौरान पंडित राजकिशोर गोस्वामी की मंडली द्वारा कीर्तन भजन का दौर चलता रहा. फुलहाइस संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर-बुंदिया प्रसाद का वितरण किया गया. डिहवारणी स्थान का महत्व ऐसा है कि राजस्थान के जलगांव से भी कई लोग पूजा में शामिल होने पहुंचे. बताया गया कि ग्राम देवता के रूप में मां डिहवारिणी की पूजा आठ दशक से होता आ रहा है. बीतते दशक के साथ ही ग्राम देवता के प्रति मुख्यालय के लोगों में श्रद्धा व भक्ति का भाव भी बढ़ता चला गया. मान्यता है कि जो भी भक्त श्रद्धा व विश्वास के साथ मन्नत मांगते हैं. मां डिहवारिणी भक्तों कभी निराश नहीं करती है. जलगांव से पूजा में शामिल होने पहुंचे अमित चोरडिया, अमित चोरडिया व दिव्या चोरडिया डिहवारिणी स्थान की महिमा का बखान करते नहीं थक रहे थे. बताया कि उनके पूर्वज छातापुर बाजार के पूर्व के वाशिंदा थे. आयोजन को सफल बनाने में प्रमोद चंद बोथरा, अमोल बहरखेर, सुबोध बहरखेर, ऋषभ चोरडिया, गोपाल गोस्वामी, रजनीश मंडल सहित स्थानीय युवा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है