आइडिएशन चैलेंज प्रतियोगिता के विजेता बने यश राज

आइडिएशन चैलेंज प्रतियोगिता का संचालन स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 6:46 PM

सुपौल. स्टार्ट अप सेल सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय द्वारा 2024 बैच के छात्रों के बीच आइडिएशन चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्टार्ट अप फैकल्टी इंचार्ज प्रो शादाब आजम सिद्दीकी ने बताया की इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. जिसने अपना आइडिया प्रस्तुत किया. संस्थान के डॉ चन्दन कुमार, प्रो पम्मी कुमारी, कमल राज प्रवीण, विवेक कुमार एवं अभय कुमार ने जज की भूमिका निभाई. प्रतियोगिता में यश राज विजेता एवं अरमान कुमार उप विजेता बने. आइडिएशन चैलेंज प्रतियोगिता का संचालन स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने किया. प्राचार्य डॉ अच्युता नन्द मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं अपने आइडिया को स्टार्टअप बिहार पर रजिस्टर करने का सलाह दिया. छात्र प्रतिनिधि रविरंजन वर्मा, निशांत वर्मा, आयुष राज एवं रोहित राज ने संचालन में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version