22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर हंगामा करते युवक गिरफ्तार

छातापुर पुलिस ने बुधवार की रात डहरिया वार्ड संख्या सात में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है

छातापुर.

छातापुर पुलिस ने बुधवार की रात डहरिया वार्ड संख्या सात में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी सदर थाना क्षेत्र के हरदी पूरब वार्ड सात निवासी उपेंद्र पासवान बताया जा रहा है. गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध अप्राथमिकी संख्या 14/24 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत के लिए सुपौल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने पूछने पर बताया कि रात्रिकाल में सूचना मिली कि एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराया गया. जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई.

शराब तस्कर गिरफ्तार

किशनपुर.

थाना क्षेत्र के मौजहा पंचायत से पुलिस ने गुप्त सूचना पर आठ लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मौजहा पंचायत के वार्ड नंबर 04 निवासी चोठी कुमार मुखिया घर में देसी शराब बनाकर खरीद बिक्री करता है. इसी दौरान गुरुवार को लगभग 12:00 बजे उसके घर में छापेमारी की गयी तो शराब से भरे एक गैलन से 8 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ. जहां शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें