14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनीय अभियंता के साथ युवक ने की मारपीट

मारपीट में सिर पर प्रहार के कारण अभियंता गंभीर रूप से जख्मी हो गये

छातापुर. मुख्यालय बाजार में मंगलवार की संध्या खरीदारी के लिए गये कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार के साथ एक युवक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में सिर पर प्रहार के कारण अभियंता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी अभियंता को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया. जानकारी के बाद बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ देश कुमार सहित कई अभियंता और कर्मी पहले सीएचसी फिर थाना पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली. पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त करते इस प्रकार की घटना पर चिंता जाहिर की. उपचार के उपरांत थाना पहुंचे जख्मी अभियंता ने घटना की लिखित शिकायत की और आरोपी युवक के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की मांग की है. जख्मी कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम वे छातापुर बाजार में खरीदारी करने गये थे. खरीदारी के बाद बाइक के पास जाने के क्रम में एक युवक से तीखी नोक-झोंक हुई और इसी क्रम में उसने अचानक सिर पर वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग निकला. भागने से पहले मोबाइल से आरोपित युवक का फोटो भी ले लिया था. बताया कि युवक की पहचान मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या दो निवासी मो आलम के पुत्र मो मुसन के रूप में की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें