नदी थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी, तरह-तरह के लगाये जा रहे कयास – मनीष ने की थी दो शादी, मधुबनी जिला के नरहैया थाना क्षेत्र के कदमपुरा का था रहने वाला – मृतक के शरीर पर कई जगह था जख्म का निशान निर्मली. नदी थाना क्षेत्र के बेलही वार्ड नंबर 02 में शनिवार की सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के नरहैया थाना क्षेत्र के कदमपुरा भपटियाही वार्ड नंबर 02 निवासी सागर साह के लगभग 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. घटना स्थल के पास से युवक का जूता, कपड़ा, बाइक बरामद किया गया. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं. बताया जा रहा है कि मनीष कुमार ने दो शादियां की थी. उसकी पहली शादी लौकही थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में हुई थी. जिसमें उसे 02 पुत्र हैं, जबकि लगभग 5 साल पहले बेलही गांव के वार्ड नंबर 06 में दूसरी शादी की थी. जिससे उसे एक पुत्र व एक पुत्री है. दूसरी पत्नी के अनुसार बताया मनीष शुक्रवार की शाम बेलही चौक पर मछली खरीदने आया था. मछली घर पहुंचा दिया और वहां से पकड़िया गांव में किसी के उपचार कराने की बात कह कर निकला था. लेकिन वह रात भर घर नहीं लौटा. सुबह में उक्त स्थल पर उसका शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर नदी थाना, घोघरडीहा व नरहैया थाने की पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहली पत्नी रंजू कुमारी ने बताया कि दूसरी शादी करने के बाद मनीष उसी के साथ रहता था. घर भी नहीं आता था. वहीं दूसरी पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसके पहले पति द्वारा मनीष की हत्या करवाई गई है. इससे पहले भी मनीष को मरवाने के लिए उसने बदमाशों को भेजा था. बताया जा रहा है कि सुनीता की पहली शादी भपटियाही गांव निवासी कासिन्द्र साफी के पुत्र मिथुन साफ़ी से हुई थी. जिसमें उसे एक लड़का और एक लड़की है. पहली पत्नी का रो-रोकर है बुरा हाल पति के मौत की खबर सुनते ही पहली पत्नी रंजू का रो-रोकर बुरा हाल है. रंजू के करूण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन बना हुआ है. पुलिस हर एक बिंदु की गहनता से जांच कर रही है. जल्द होगा हत्याकांड का उद्भेदन : एसपी एसपी शैशव यादव ने कहा कि सारा मामला मधुबनी जिला का है. हालांकि शव नदी थाना क्षेत्र में मिला. पुलिस हर एक बिंदु की जांच कर रही है. मृतक अपने साला के हत्या के आरोप में कुछ दिन पहले जेल से बाहर निकला था. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है