लकड़ी निकालने के क्रम में डूबा युवक, नेपाल पुलिस कर रही खोजबीन

घटना क्रम का वीडियो वायरल हो रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:18 PM

वीरपुर. कोसी नदी के जलस्तर में रविवार को हुई भारी बढ़ोतरी के बाद बराज के सभी 56 फाटक खोल दिया गया था. ताकि जल प्रवाह सुगमता से हो सके. इसी बीच रविवार की शाम कोसी बराज के अप स्ट्रीम में नदी से लकड़ी निकालने के क्रम में एक 19 वर्षीय युवक डूब गया और वह फाटक के भीतर से नदी के डाउन स्ट्रीम में चला गया. घटना क्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार किशोर लकड़ी निकालने के क्रम में पानी में डूब गया और नदी के दूसरी तरफ भी उसे देखा जा रहा है. हालांकि वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि युवक राघोपुर थाना क्षेत्र के चंपानगर का रहने वाला है और उसका ननिहाल कोसी बराज के समीप है. युवक दो दिन पहले कोसी बराज पर अपने मौसा गंगाराम सादा के साथ आया था. डूबे हुए युवक की नेपाल पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version