चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा युवक, मौत

मो मुबारक अंसारी तीन दिन पहले सऊदी अरब से अपने घर आया था, जो अपने ससुराल निर्मली के नौआबाखर जा रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:08 PM

किशनपुर.

सहरसा-फरबिसगाज रेलखंड पर थरबिटिया स्टेशन के उत्तरी छोर पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से एक युवक की नीचे गिरने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार शिवपुरी पुनर्वास वार्ड नंबर 06 निवासी मो समीर अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र मो मुबारक अंसारी थरबिट्टा स्टेशन से निर्मली की ओर जा रहा था. जैसे ही मुबारक थरबिट्टा रेलवे स्टेशन पहुंचा, तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. मो अंसारी पायदान पकड़ लिया. जिसमें उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे गिर गया. परिजन आनन फानन में थरबिट्टा रेलवे स्टेशन पहुंचे और शव को अपने घर ले गये. मौके पर मौजूद ग्रामीण मो मेंहदी, मो इबरान, मो फिरोज आलम, मो इमामुदिन, मो रहमान, मो करीम, मो फारुख, मो मतीन, मो सब्बान आदि ने बताया कि मो मुबारक अंसारी तीन दिन पहले सऊदी अरब से अपने घर आया था, जो अपने ससुराल निर्मली के नौआबाखर जा रहा था. मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र है. सबसे बड़ी पुत्री 05 वर्षीया आएशा प्रवीण, 03 वर्षीय पुत्र मेहराज व 02 वर्षीया पुत्री इशरत प्रवीण है. मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था, जो विदेश कमाता था. वहीं छोटा भाई और पिता गांव में ही मजदूरी करता है. इस परिवार का यह एक मात्र कमाऊ पुत्र था, जो अब इस संसार में नहीं रहा. पत्नी बीबी साजदा खातून, माता बीबी जाहिदा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बाबत रेलवे स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार भारतीय ने बताया कि ट्रेन यहां से खुल चुकी थी, प्लेटफार्म के उत्तरी भाग में चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, जिसे गार्ड भी देखा. मृतक के पास टिकट की तलाशी ली गई. लेकिन टिकट नहीं रहने के कारण परिजन से लिखवा लिया कि चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया और ट्रेन पर नहीं चढ़ सका और नीचे जा गिरा, जिसमे इसकी मौत हुई. बताया कि जब इसके साथ में टिकट रहता तो लाभ मिलता, लेकिन बिना टिकट का कोई लाभ नहीं मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version