19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में अचेतावस्था में मिला युवक, अस्पताल में चिकित्सक ने घोषित किया मृत

खेत में अचेतावस्था में मिला युवक

युवक की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा एक दिन बाद पुत्री का था छठी, उससे पहले ही पिता की उठी अर्थी फोटो – 15,16 कैप्शन- सीएचसी पहुंची पुलिस व मृतक का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, छातापुर प्रखंड के चुन्नी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मदेव मंडल के पुत्र कुंदन कुमार मंडल सोमवार को अपने खेत में अचेतावस्था में गिरे पाये गये. जानकारी के बाद परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुंदन को बेहोशी हालत में सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ एन आलम ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया पंसस मंडल सहित परिजनों की मानें तो 21 वर्षीय कुंदन सुबह अपने खेत में कुदाल लेकर काम करने गया था. प्रातःकाल हुई बारिश के बीच वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. सूचना के बाद पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान व प्रज्ञा भारती पल्लवी सीएचसी पहुंची और मौत के कारणों से अवगत हुई. तत्पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया. घटना की जानकारी के बाद प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, उप प्रमुख संजय कुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि सीएचसी पहुंचे और कुंदन के असामयिक मौत पर दुख जताया. बताया जाता है कि मृतक दो भाईयों में छोटा था. 11 मार्च 23 को त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के करहरवा गांव की प्रतिभा कुमारी से उसकी शादी हुई थी. पांच दिन पूर्व उसे बेटी हुई और मंगलवार को उसका छठी होना था. परंतु बच्ची के छठी से एक दिन पूर्व ही पिता कुंदन की मौत हो गई. असामयिक मौत से पत्नी प्रतिभा कुमारी सदमें में हैं. वह दहाड़ मारकर रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रही थी. मां तेतरी देवी व पिता का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. युवक की असमय मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. कहते हैं चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ एन आलम ने पूछने पर बताया कि मृतक के परिजनों ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने मौत होना बताया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह ज्ञात हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें