जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान युवक लापता, खोजबीन जारी

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जब तक जलकुंभी पूरी तरह हटाया नहीं जा सकता युवक की खोजबीन मुश्किल है

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:42 PM

जदिया. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साइफन के समीप शनिवार को जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान 30 वर्षीय युवक लापता हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी योगेंद्र ऋषिदेव के 30 वर्षीय पुत्र चंदन ऋषिदेव गोबिंदपुर साइफन समीप जलकुंभी से पाट निकालकर उसे तैयार करने गया था. जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया. परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जदिया पुलिस को दी. लेकिन शाम होने के कारण खोजबीन नहीं किया जा सका. रविवार को जेसीबी के माध्यम से जलकुंभी को हटाकर खोजबीन की गई. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस स्थानीय तैराक की मदद से खोजबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जब तक जलकुंभी पूरी तरह हटाया नहीं जा सकता युवक की खोजबीन मुश्किल है. जलकुंभी को निकाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version