अज्ञात बाइक चालक ने युवक को मारी ठोकर, इलाज के दौरान हुई मौत
युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया
करजाईन करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत वायसी चौक स्थित एनएच 106 पर शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक चालक ने युवक को ठोकर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद बाईक चालक मौके से फरार फरार हो गया. जानकारी के अनुसार करजाईन पंचायत निवासी शत्रुघ्न शर्मा का पुत्र बलराम शर्मा (19) घर से महज 50 मीटर की दूरी पर एनएच 106 के साइड में खड़ा था. उत्तर दिशा से एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बलराम शर्मा जख्मी होकर रोड पर ही गिर गया. उसके नाक-मुंह और कान से काफी खून निकलने लगा. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आनन-फानन में घायल को सिमराही रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसे डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अज्ञात बाइक चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. इस मामले में थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है