करेंट की चपेट में आने से युवक जख्मी
परिजनों ने बताया कि सुपौल से भी चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए न्यूरो हॉस्पिटल्स विराटनगर रेफर कर दिया गया
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के दाहूपट्टी गांव के वार्ड नंबर 07 में शनिवार को खेत में मोटर से पानी पटवन को लेकर बिजली कनेक्शन के दौरान करेंट की चपेट में आने से कृष्णदेव मेहता के 30 वर्षीय पुत्र दीपेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजनों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां डॉ विभूति कुमार विमल ने प्राथमिक उपचार के गंभीर स्थिति में इलाज हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि सुपौल से भी चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए न्यूरो हॉस्पिटल्स विराटनगर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि दीपेंद्र कुमार गांव में ही किसी के घर के पास खेत में पानी पटवन को लेकर ट्रांसफार्मर में बिजली से मोटर कनेक्शन कर रहा था. इसी दौरान करेंट की चपेट में आने से दीपेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है