फिट इंडिया स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए युवा व युवती

ग्रामीण इलाके में इस प्रकार के आयोजन से युवा-युवती में खेल के प्रति जागृति आती है

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 6:59 PM

सुपौल. भाय भारत व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सरदार बल्लव भाई पटेल की जयंती के मौके पर छातापुर प्रखंड के टेंगरी गांव में फिट इंडिया स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में युवा व युवती शामिल हुए. दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा-युवती को सम्मानित किया गया. इस मौके पर एनवाईके के सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हर वर्ष सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष दौड़ का थीम फिट इंडिया स्वतंत्रता दौड़ रखा गया था. ग्रामीण इलाके में इस प्रकार के आयोजन से युवा-युवती में खेल के प्रति जागृति आती है. इस मौके पर दिनेश सिंह, फुलेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, अर्चना, कल्पना, अंजली, स्मृति, संजना, बांधना, खुशबू, सीता, प्रिया, दिब्या भारती, मौसम, सोनू, प्रशांत, दीपेश, राहुल, अजय, नितीश, आखिलेश, आशीष, रोहित, राजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version