सुपौल. 14 अगस्त की रात को सदर थाना क्षेत्र के मल्हनी वार्ड नंबर 01 में अज्ञात अपराधियों द्वारा मछली व्यवसायी शिवचंद्र मुखिया को दरवाजे पर बैठे अवस्था में गोली मार दिया था. इस घटना में शिवचंद्र मुखिया बुरी तरह घायल हो गये थे. जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने शिवचंद्र को मृत घोषित कर दिया था. गुरुवार को युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिले. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. कहा कि घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस आज तक घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी है. जिससे पीड़ित पक्ष डर के साये में जीने को मजबूर है. श्री यादव ने बताया कि सदर डीएसपी से बात कर अविलंब घटना की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की गयी है. कहा कि सुशासन बाबू की सरकार में प्रशासन का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है. पूरे बिहार में हत्या, लूट, बलात्कार चरम पर है. उन्होंने पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की भी मांग किया है. मौके पर विनोद कुमार यादव, मो तबरेज, राजा हसन, राजू कुमार, मो नशीम, चंदन पासवान, दिलीप कुमार, मो तमन्ना, रुपेश शर्मा, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है