युवा हैं देश का भविष्य, बच्चों के स्वर्णिम विकास को ले सरकार चला रही कई योजनाएं : कमांडेंट
उमंग 2024 के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
– उमंग 2024 के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन करजाईन. करजाईन बाजार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज राघोपुर में मंगलवार की संध्या उमंग 2024 के तहत पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उमंग 2024 के तहत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसबी के असिस्टेंड कमांडेंट विशाल राणा, वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार सिंह, शिक्षाविद प्रो बल्ली प्रसाद सिंह, डॉ रमेश प्रसाद यादव, राजेंद्र यादव आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमांडेंट श्री राणा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के युवा ही देश का भविष्य है. सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से बच्चे अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि यह समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा व उत्साह को पहचानने तथा सम्मानित करने का अवसर प्रदान किया है. कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. जिससे सर्वांगीण विकास होता है. कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह समारोह कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रेरित करने तथा उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने का शानदार अवसर है. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत व गीत से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर कॉलेज के सभी विभागों के प्रोफेसर व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है