अपहरण के आरोप में युवक गिरफ्तार, अपहृता बरामद
अपहृता के पति ने थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया गया था
छातापुर. छातापुर पुलिस ने बीते सोमवार को अपहृत 30 वर्षीया महिला को जदिया बस पड़ाव के समीप से शुक्रवार अपराह्न बरामद कर लिया. अपहृता के पति ने थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. महिला की बरामदगी के बाद पुलिस ने 164 का बयान एवं मेडिकल जांच के लिए शनिवार को सुपौल भेज दिया. बताया जाता है कि अपहृत महिला तीन बच्चों की मां है. जबकि आरोपित युवक भी चार बच्चों का पिता है, दो -तीन माह पूर्व भी दोनों घर से भाग गये थे. पकड़े जाने पर पक्ष द्वय के लोगों ने आपसी सुलह के आधार पर पुलिस के सहयोग से मामले को रफा-दफा कर दिया. जिसके बाद दोनों अपने अपने घर जीवन यापन करने लगे. परंतु चोरी-छिपे दोनों का प्यार परवान चढता रहा और मौका मिलते ही दोनों ने फिर से भागने की कोशिश की. इस बाबत थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने पूछने पर बताया कि अपहृता के पति के आवेदन पर अपहरण व शादी के नियत से अपहरण को लेकर कांड संख्या 160/24 दर्ज किया गया था. 21 मई को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया गया. नामजद रंजीत शर्मा को थाना पर लाकर आवश्यक पूछताछ की गई. प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिन बाद जदिया बस पड़ाव पर छापेमारी कर अपहृता को बरामद कर लिया गया. बरामदगी के बाद महिला पुलिस की अभिरक्षा में उसे 164 का बयान एवं मेडिकल जांच के लिए शनिवार को सुपौल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है