14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल झपट कर भाग रहा युवक धराया, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

सोमवार की शाम हुई घटना में ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी

छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र के भागवतपुर में एक बुजुर्ग से मोबाइल झपटकर भाग रहा युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. सोमवार की शाम हुई घटना में ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद युवक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मोबाइल के साथ हिरासत में लिए गये युवक को जख्मी हालत में उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया. झपटमार युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड संख्या छह निवासी अरविंद सरदार पिता विद्यानंद सरदार के रूप में हुई है. मोबाइल मालिक हाजी शब्बीर खान के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 220/24 दर्ज किया है. आरोपित युवक को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. आवेदन के अनुसार हाजी शब्बीर खान संध्या काल अपने घर से भागवतपुर चौक आ रहे थे. मोबाइल से बात करते गुजरने के क्रम में पीछा कर रहे आरोपित ने मोबाइल झपट लिया और मौके से भाग निकला. लेकिन हाजी शब्बीर का शोर सुनकर ग्रामीणों ने भाग रहे आरोपित का पीछा किया और उसे दबोच लिया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 220/24 दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें