सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा गुरुवार को जिला मुख्यालय के महावीर चौक पर केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस अवसर पर श्री झा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि यह सरकार अब हत्यारी और संविधान विरोधी बन चुकी है. उन्होंने विशेष रूप से गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई विवादित टिप्पणी की निंदा की. प्रदेश सचिव ने कहा कि गृह मंत्री ने सदन में बाबा साहब अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी की, जो बेहद शर्मनाक है. मोदी सरकार को चाहिए कि वे अमित शाह को सत्ता से बाहर करें और वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. कहा कि जब संसद में राहुल गांधी और विपक्ष के अन्य नेताओं ने आवाज उठाई तो सत्ताधारी पक्ष ने हमला कर दिया, जिसमें कई सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए. इसका खामियाजा आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर विपक्ष को दबाने की साजिश करने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी को धक्का देना और उनके साथ अभद्र व्यवहार करना अत्यंत शर्मनाक है. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है