– बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के महावीर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला दहन कर बजट 2025 का विरोध जताया. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बजट में बिहार को फिर से अनदेखा किया गया है और विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को नजरअंदाज कर दिया गया है. कहा कि इस बार भी बिहार को बजट में कोई खास राहत नहीं मिली. केंद्र सरकार ने ना तो 1.25 लाख करोड़ के विशेष पैकेज का वादा निभाया और न ही बिहार को उसका हक दिया. आरोप लगाया कि इस बजट में गरीब, किसान, मजदूर और युवा वर्ग की पूरी तरह अनदेखी की गई है. इस पुतला दहन कार्यक्रम में मनोज कुमार, राजू कुमार, दिनेश कुमार, रंजन कुमार महतो, पंकज कुमार यादव, संतोष कुमार पासवान, ललन कुमार पासी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है