रेल विभाग की दोहरी नीति के खिलाफ युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
सात को रेल मंत्री का होगा पुतला दहन
– सात को रेल मंत्री का होगा पुतला दहन सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ सुपौल रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक लिखित आवेदन सौंपा. इस आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और रेल विभाग सुपौल जिले के साथ दोहरी नीति अपना रहे हैं और इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. श्री झा ने कहा कि सुपौल और सरायगढ़ से दिल्ली, पटना, कोलकाता, मुंबई जैसी प्रमुख शहरों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनें चलानी चाहिए. साथ ही पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज और जोगबनी जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन पर देने की मांग की गई. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर 07 दिसंबर को सुपौल रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन आयोजित की जायेगी. मौके पर रेल मंत्री का पुतला दहन भी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है