14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकाला अर्थी जुलूस, किया प्रदर्शन

इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया

सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने बुधवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ अर्थी जुलूस निकाला. अर्थी जुलूस कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचा. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. प्रदेश सचिव श्री झा ने जुलूस के बाद तीन सूत्री का मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. दिए मांग पत्र में कहा है कि जल्द से जल्द नया कोसी बराज का निर्माण कराया जाए. वहीं पुराने कोसी बराज का रिपेयरिंग जल्द से जल्द करवाया जाय. साथ ही कोसी में डेम का निर्माण कराकर कोसी का स्थायी समाधान किया जाय. कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव के लोगों के लिए सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था करवाई जाए. वहीं पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर जिला सहित पूरे कोसी क्षेत्र में राशन कार्ड का सुधार किया जाए. वृद्धा पेंशन के लाभुकों का नाम जोड़ा जाए. साथ ही सही आकलन कर आवास योजना के लाभुकों को आवास मुहैया कराया जाए. कहा कि अगर उनकी मांगों पर राज्य और केंद्र सरकार विचार नहीं करेगी तो पूरे सुपौल बंद का आह्वान किया जायेगा. इस मौके पर संतोष कुमार, अरुण पासवान, अनुज कुमार, तिरुपति सदा, गीता देवी, मालती देवी, सुनीता देवी, जालौर देवी, दल्लू सदा, सुरेश पासी, मोहन सदा, शंकर सदा, मनोज, दिलीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें