आंगनबाड़ी वर्कर्स व बच्चों के समर्थन में उतरे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद आंगनबाड़ी वर्कर्स को अभी तक ग्रेच्युटी नहीं दी गई है
– समाहरणालय मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन – राज्यपाल के नामित ज्ञापन डीएम को सौंपा सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर आंगनबाड़ी कर्मी और बच्चों के साथ मजाक करने का आरोप लगाया. श्री झा ने कहा कि बाल विकास योजना के नाम पर सरकार केवल दिखावा कर रही है. वर्ष 2017 में पोषक आहार के रूप में बच्चों को 08 रुपये प्रतिदिन दिया जाता था. 2025 में भी वही राशि दी जा रही है. जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है. कहा कि इससे बच्चों में कुपोषण की समस्या गहराती जा रही है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद आंगनबाड़ी वर्कर्स को अभी तक ग्रेच्युटी नहीं दी गई है और ना ही उन्हें तीसरी श्रेणी का वेतन मिला है. यह उनके साथ अन्याय है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. श्री झा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही इन मांगों पर विचार नहीं किया तो देश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. कहा कि नेता राहुल गांधी का निर्णय है और हम इसे हर हाल में पूरा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है