बाइक की ठोकर से सड़क किनारे खड़ा युवक की मौत, सवार घायल
अंकित अपने नवविवाहिता पत्नी, बहन व बहनोई के साथ गनपतगंज विष्णु मंदिर घूमने जा रहा था
-पांच दिन पूर्व अंकित की हुई थी शादी राघोपुर.थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित पचास पुला के समीप एनएच 57 पर बुधवार को बाइक की ठोकर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मृतक की पहचान अररिया जिला के फुलकाहा निवासी अशोक साह के 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई. जबकि बाइक सवार की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के इमामगंज निवासी खुशीलाल यादव के 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार अंकित अपने परिवार के साथ विष्णु मंदिर जा रहा था. घटना के बाद अंकित की पत्नी, बहन, बहनोई सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. घटना के बाद अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना के बाद मृतक के अन्य परिजनों ने भी अस्पताल पहुंचकर जैसे ही अंकित का शव देखा, सभी बेसुध हो गये. घटना की सूचना पर राघोपुर पुलिस ने भी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार अंकित की शादी 12 जुलाई को हुई थी. इसके बाद अंकित अपने नवविवाहिता पत्नी, बहन व बहनोई के साथ गनपतगंज विष्णु मंदिर घूमने जा रहा था. इसी दौरान राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित पचास पुला के समीप उसकी कार का चक्का पंचर हो गया. जिसके बाद उसने अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी कर सीटी रिक्शा की तलाश में जैसे ही कार से निकलकर बाहर सड़क पर खड़ा था. इसी दौरान प्रतापगंज की ओर से तेज रफ्तार बाइक चालक मिथिलेश ने अंकित को जोरदार टक्कर मार दिया. बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि अंकित कई फीट दूर सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया. जबकि अखिलेश की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है