25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में पटवन के दौरान करेंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मृतक युवक जगदीश मुखिया का पुत्र 27 वर्षीय रवींद्र कुमार मेहता बताया जा रहा है

छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड नंबर 15 में रविवार की सुबह खेत पटवन कर रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. मृतक युवक जगदीश मुखिया का पुत्र 27 वर्षीय रवींद्र कुमार मेहता बताया जा रहा है. रवींद्र घर का इकलौता चिराग था और उसकी असामयिक हुई मौत के बाद उसके घर चीख पुकार मच गई. हादसे की जानकारी के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. जानकारी के बाद मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, पंसस प्रतिनिधि मो साबीर, पूर्व पंसस चंदन राम, वार्ड सदस्य नवीजउद्दीन व जयकुमार राम सहित कई लोग मृतक के घर पहुंचे और घटना पर दुख व्यक्त किया. जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. परिजनों ने बताया कि रवींद्र घर से पश्चिम स्थित अपने खेत में शनिवार से ही फसल की सिंचाई कर रहा था. रविवार सुबह पुनः वह सिंचाई करने खेत पहुंचा था. जहां वह मोटर से जुड़े करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. उसे सीएचसी छातापुर ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया कि मृतक दो भाई था जिसमें उसके छोटे भाई चंदन की मौत सात वर्ष पूर्व अंबाला में ट्रेन से गिरकर हो गई थी. लिहाजा घर परिवार की सारी जिम्मेवारी रवींद्र के पर थी. रवींद्र की पत्नी 25 वर्षीय कल्पना देवी चार माह की गर्भवती बताई जा रही है. जो दहाड़ मार-मार कर रो रही थी. उसके छोटी-छोटी तीन बच्ची है. जिसके सिर से पिता का साया छीन गया है. मां बचिया देवी और पिता जगदीश मेहता का अपने घर इकलौते चिराग के बुझ जाने से रो रोकर बुरा हाल बना है. कहते हैं अंचलाधिकारी सीओ राकेश कुमार ने बताया कि सरकारी मुआवजा के लिए शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत आश्रितों को मुआवजा मिले इसके लिए विद्युत विभाग को प्रतिवेदन भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें