बहन को ससुराल छोड़ घर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक बाइक छोड़कर भाग निकला, जिसकी बाइक जब्त कर ली गई है

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:07 PM

निर्मली. अनुमंडल कार्यालय निर्मली के समीप कुनौली-निर्मली मेन रोड सह कोसी पश्चिमी तटबंध पर शनिवार की शाम करीब सात बजे दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सुपौल नदी थाना क्षेत्र के कदमाहा धावघाट गांव निवासी संतोष कामत के 25 वर्षीय पुत्र चंद्रकांत कामत के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मृतक के माता-पिता विलाप करते दिखे. मृतक का चचेरा भाई रंजीत कामत व अन्य परिजनों ने बताया कि चंद्रकांत अपनी बड़ी बहन को उसके ससुराल डगमारा गांव से पहुंचा कर वापस अपने घर कदमाहा लौट रहा था. इसी बीच अनुमंडल कार्यालय निर्मली के पास तेज रफ्तार बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे गंभीर रूप से जख्मी समझ कर अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची निर्मली थाना पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के तहत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के दादा के निधन के बाद उसकी बड़ी बहन गांव आई थी. अंतिम संस्कार व श्राद्ध कर्म संपन्न होने के बाद बड़ी बहन को वह ससुराल पहुंचाने गया था. इसी बीच हादसा हो गई. जिससे परिजनों ने चीख पुकार मच गई. परिजनों ने बताया कि मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के गिदराही गांव में चंद्रकांत की शादी इसी साल मार्च महीने में हुई थी. घटना के बाद चंद्रकांत की पत्नी सहित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक बाइक छोड़कर भाग निकला, जिसकी बाइक जब्त कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version