Supaul News: कोसी नदी में डूबने से मधुबनी के एक युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Supaul News: सुपौल में निर्मली कोसी महासेतु के समीप चौथे सोमवारी पर डुबकी लगाने के दौरान नदी में डूबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के करियौत गांव निवासी 23 वर्षीय दीपक कुमार राय के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:48 AM

Supaul News: सुपौल में निर्मली कोसी महासेतु के समीप चौथे सोमवारी पर डुबकी लगाने के दौरान नदी में डूबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के करियौत गांव निवासी 23 वर्षीय दीपक कुमार राय के रूप में हुई. घटना की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया.

चौथे सोमवारी को लेकर नहीं थी बैरिकेटिंग की व्यवस्था

बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे के करीब हुआ. दरअसल कोसी घाट पर चौथे सोमवारी को लेकर बैरिकेटिंग की व्यवस्था नहीं थी. मृतक के परिजन ने बताया कि युवक सावन की सोमवारी को लेकर कोसी नदी में महासेतु के पास डुबकी लगाकर शिवालय में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचा था. लेकिन स्नान करने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया

यह भी पढ़ें: 5.59 करोड़ की लागत से तारामंडल में बनेगा वर्चुअल 3D थियेटर, एक साथ 25 लोग बैठकर ले सकेंगे आभासी दुनिया का आनन्द

गोताखोर व आपदा मित्र की टीम ने निकाला शव

गोताखोर व आपदा मित्र की टीम के द्वारा युवक का शव निकाला गया. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नदी में डूबने से लगभग 23 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है. थाने की पुलिस को संबंधित सूचना दी गई है.

Next Article

Exit mobile version