बाइक से गिर कर युवक जख्मी, रेफर

थाना क्षेत्र के खोरिया मिशन बघला-हुलास सड़क पर बुधवार की शाम बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:28 PM
an image

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के खोरिया मिशन बघला-हुलास सड़क पर बुधवार की शाम बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की थलहा गढ़ीया उत्तर पंचायत के खोरिया मिशन वार्ड नंबर 05 निवासी विक्टर का 30 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार अपने रिश्तेदार के यहां नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन आ रहे थे. इसी दौरान खोरिया मिशन गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बघला-हुलास सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर जख्मी हो गये. जिसे राहगीरों व आसपास के लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ उमेश कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version