नशेड़ी के हमले से युवक जख्मी, अस्पताल में भर्ती

थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित चिलौनी नदी पुल के समीप रविवार की देर संध्या अपने आवास से बाजार की ओर जा रहे एक युवक पर तीन नशेड़ियों ने हमला कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 7:04 PM
an image

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित चिलौनी नदी पुल के समीप रविवार की देर संध्या अपने आवास से बाजार की ओर जा रहे एक युवक पर तीन नशेड़ियों ने हमला कर दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. पीड़ित युवक थाना क्षेत्र के गुड़िया निवासी पंकज यादव का 21 वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार ने बताया कि नशेड़ियों ने पहले देसी कट्टा से फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं रहने के कारण कट्टा से फायरिंग नहीं हुआ. जख्मी युवक ने हमला के दौरान एक हमलावर नशेड़ी को पकड़ लिया. लोगों की भीड़ जुटते देख हमलावर नशेड़ियों में से दो नशेड़ी भागने में सफल हो गये, लेकिन एक नशेड़ी को जख्मी युवक व आसपास के लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने नशेड़ियों के हमले से गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां जख्मी युवक इलाजरत है. वहीं घटना के दौरान जख्मी युवक द्वारा पकड़े गए एक हमलावर युवक की भी कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. जिससे वह भी जख्मी हो गये. जिसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसकी पहचान मेढ़िया निवासी शंकर ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित और आरोपित दोनों में से किसी पक्ष के तरफ से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. लिखित रूप से आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version