करजाईन. करजाईन थाना क्षेत्र के करजाईन उत्तर टोला निवासी श्रीकृष्ण मेहता के दूसरे पुत्र 39 वर्षीय मनोज कुमार मेहता की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गई. बताया जाता है कि 20 मई की रात में मनोज कुमार करजाईन बाजार में अपने दुकान को बंद कर घर जा रहा था. इसी क्रम में एनएच 106 पर बसंत राइस मिल के समीप अज्ञात वाहन चालक उसके बाइक को ठोकर मारकर भाग निकला. मनोज सड़क पर गिरने से बुरी तरह घायल हो गया. करजाईन थाना पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल सिमराही भेज कर परिजनों को इसकी सूचना दी. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. जहां से उसे नेपाल के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. वहां से रेफर करने के बाद पटना के एक निजी क्लिनिक ले जाया गया. लेकिन शनिवार की रात में मनोज की मौत हो गई. मृतक युवक मनोज के बड़े भाई ओमप्रकाश मेहता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुटी है. इधर मनोज कुमार मेहता की मौत से उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पत्नी ममता कुमारी बेहोश है. मृतक मनोज कुमार मेहता के लड़का आयुष कुमार (13 वर्ष) तथा बेटी प्रीति कुमारी (11 वर्ष) व प्रींसी कुमारी ( 8वर्ष) फफक-फफक कर पिता के लिए रो रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है