सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के क्रम में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया
राघोपुर. थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत चिकनापट्टी वार्ड नंबर 13 निवासी बच्चालाल यादव के 29 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार अमल उर्फ रंजीत कुमार की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. जिसके बाद सोमवार की देर संध्या उसका अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद मंगलवार को मृतक के पिता ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया. थाना को दिए आवेदन में मृतक के पिता ने बताया है कि गत 27 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे उनका पुत्र अपनी मां के साथ खेत में काम करने जा रहा था. इसी क्रम में चिकनापट्टी में एनएच 106 पर एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद दोनों को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल सिमराही ले जाया गया. जहां अनिल कुमार के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती कराया गया, लेकिन मरीज के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वहां से भी रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे न्यूरो अस्पताल विराटनगर में उसे भर्ती कराया. जहां कुछ दिन इलाजरत रहने के बाद सोमवार को उसे वहां से भी पटना रेफर कर दिया. लेकिन मरीज को पटना ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को शव सुपुर्द कर दिया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है