चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया तोड़फोड़ – एक नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज वीरपुर. अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर लोगों ने तोड़फोड़ करते हंगामा किया. बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में जख्मी एक युवक को परिजनों ने बुधवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बलभद्रपुर पंचायत की कोयली निवासी बीबी खातून ने बताया कि सड़क हादसे में जख्मी उसका 19 वर्षीय पुत्र अरबाज को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसका दो घंटे तक इलाज नहीं किया गया. परिजन के आक्रोशित होने पर चिकित्सक ने उसे दो इंजेक्शन दिया. जिसके बाद अरबाज की मौत हो गई. इसके बाद मौके से चिकित्सक व अस्पताल प्रबंधक निकल गये. लोगों की भीड़ के बाद भीमनगर, रतनपुर और बलुआ बाजार थाने की पुलिस पहुंची. जिसके बाद अनुमंडल अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एसडीएम और एसडीपीओ ने परिजनों से मामले की जानकारी लेकर घटना स्थल पर लोगों को समझाते रहे. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. दिए गए आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक ने बताया कि उक्त मृतक का एक्सीडेंट शाम पांच बजे हुआ था. जिसे अस्पताल लाया गया तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया था. मरीज का रास्ते में ही मौत हो गई. फिर भी उसे अस्पताल लाया गया. असामाजिक तत्वों की मदद से बेतुका बयानबाजी की गई और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर तत्काल एक नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है