सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, सड़क जाम
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण एक घंटे तक रोड जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे
रतनपुर. रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के बोल्डर चौक के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक भगवानपुर वार्ड नंबर 11 निवासी बिंदी सादा के 35 वर्षीय पुत्र संतोष सादा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर बोल्डर चौक के समीप एनएच 106 पर शव रखकर रोड को जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण एक घंटे तक रोड जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को बोल्डर चौक के पास रोड पार कर रहे संतोष सादा को बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि संतोष सादा के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. अब उसके जाने के बाद उसके परिवार के जीवन यापन पर संकट आ गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, जिप प्रतिनिधि सुशील कुमार मेहता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम खुलवाया. पुलिस ने मृतक के शव को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है