सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव में रविवार को मोबाइल झपटकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के फेरी वाले मिलन शेख अपना सामान बेचने के लिए नारायणपुर गांव जा रहा था. रास्ते में मिलन शेख रूककर मोबाइल से बात करने लगा. तभी एक बाइक पर सवार दो झपट्टमारों ने मिलन शेख का मोबाइल झपटकर भाग गया. मिलन शेख के द्वारा हल्ला करने पर अपने खेतों में गेहूं का पटवन कर रहे स्थानीय लोगों ने झपटमार एक चोर को पकड़ लिया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मोबाइल झपटमार नारायणपुर गांव के वार्ड नंबर 08 निवासी सूरज कुमार के पास से पश्चिम बंगाल के मिलन शेख से छीने गए मोबाइल बरामद किया गया. घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया गया है. पश्चिम बंगाल के मिलन शेख के आवेदन के आलोक में पुलिस ने मोबाइल चोर सूरज कुमार और एक व्यक्ति के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 7/ 25 दर्ज कर सूरज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं दूसरा मोबाइल झपटमार की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है