15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बीते आठ माह से टीबी टेस्ट किट की सप्लाइ बंद, आफत में मरीजों की जान

Bihar news: बिहार के सरकारी अस्पताल के टीबी जांच केंद्रों में टीबी ट्रूनेट और सीबी नेट मशीन का कार्टेज यानी जांच टेस्ट किट खत्म हो गयी है. इसके चलते यहां आने वाले संदिग्ध लोगों की टीबी जांच नहीं हो पा रही है.

पटना: बिहार में इन दिनों टीबी के मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है. अधिकतर सरकारी अस्पताल के टीबी जांच केंद्रों में टीबी ट्रूनेट और सीबी नेट मशीन का कार्टेज यानी जांच टेस्ट किट खत्म हो गयी है. इसके चलते यहां आने वाले संदिग्ध लोगों की टीबी जांच नहीं हो पा रही है. इसके लिए उन्हें या तो निजी लेबोरेट्री में पैसे खर्च कर टेस्ट करवाना पड़ता है या फिर रोगियों को शहर से बाहर के अस्पताल में जाना पड़ता है.

आठ महीने से किट की सप्लाइ बंद

जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पटना समेत पूरे राज्य के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के लिए ट्रूनेट व सीबी नेट मशीन की सप्लाइ की गयी थी. इन केंद्रों पर 84 सीबी नेट और 170 ट्रूनेट मशीनें लगायी गयी थीं. शुरुआत में कार्टेज और किट केंद्र सरकार ने दी. बीच में किट की सप्लाइ की बात कही गयी थी, लेकिन पिछले आठ महीने से किट की सप्लाइ नहीं हुई है. ऐसे में दवा रोधी और मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट यानी डीआर और एमडीआर टीबी मरीजों की पहचान में मुश्किल हो गयी है, जबकि इनकी पहचान के लिए ट्रूनेट व सीबी नेट मशीनों का उपयोग किया जाता है. इसके बाद डॉक्टर मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता के अनुसार दवाओं का डोज देते हैं.

गर्भवती को भी परेशानी

स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल में महिलाओं की डिलिवरी से पहले टीबी की भी जांच जरूरी है. अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी जांच किट खत्म होने से गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मेडिकल कॉलेजों में हो रही जांच

बिहार स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ बीके मिश्रा ने बताया कि कोविड के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय किट की आपूर्ति करता था. लेकिन इन दिनों बंद है, हालांकि, राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में किट उपलब्ध है, जिससे जांच हो रही है. किट सप्लाइ करने वाले जिम्मेदार अधिकारी ने जल्द ही सप्लाइ करने का भरोसा दिलाया है. उम्मीद है कि जल्द ही किट सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें