Patna high court: सुप्रीम कोर्ट के पांच-जजों के कॉलेजियम ने बीते बुधवार को नए मुख्य न्यायाधीश डी. वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में अपनी पहली बैठक की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तेलंगाना हाई कोर्ट के जज जस्टिस अभिषेक रेड्डी और गुजरात हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति निखिल एस. करील का तबादला पटना हाईकोर्ट करने की सिफारिश की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इस सिफारिश को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. बता दें कि 26 सितंबर के बाद से पांच जजों के कॉलेजियम की यह पहली बैठक थी. 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता के नाम की सिफारिश केंद्र से की थी.
न्यायमूर्ति अभिषेक रेड्डी को 26 अगस्त, 2019 को तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. जिनके तबादले के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है.न्यायमूर्ति अभिषेक रेड्डी जुलाई 1990 में अधिवक्ता बने और 26 अगस्त, 2019 को उच्च न्यायालय में नियुक्त हुए.
गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति निखिल एस. करील का जन्म 9 मई 1974 को हुआ था. 1998 में, वह गुजरात बार काउंसिल के सदस्य बने और सेवा कानून, नागरिक और आपराधिक कानून का अभ्यास करना शुरू किया. 4 अक्टूबर, 2020 को उन्हें गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.