Loading election data...

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, क्या बाहुबली फिर जाएंगे जेल

बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई पर आज सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने उनकी रिहाई के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2023 7:10 AM
an image

Bihar: बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की जेल से रिहाई पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने उनकी रिहाई के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले उमा कृष्णैया की आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 8 मई को हुई थी. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी ने पहली सुनवाई में बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही, मामले की फिर से सुनवाई दो सप्ताह के भीतर करने की मांग की थी.

दोपहर बाद हो सकती है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनावाई जस्टिस जेएस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में दोपहर बाद होने की संभावना है. कोर्ट में आनंद मोहन का पक्ष सीनियर एडवोकेट एपी सिंह रखेंगे. बताया जा रहा है कि पिछली सुनवाई में कोर्ट के द्वारा दिये गए नोटिस का जवाब उन्होंने तैयार कर लिया है, जिसे कोर्ट में रखेंगे. बता दें कि एपी सिंह ही, तमिलनाडु की जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में भी उनका पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रख रहे हैं. समझा जा रहा है कि कोर्ट सुनवाई के दौरान आनंद मोहन की रिहाई से जुड़े कानून पर चर्चा करेगी.

Also Read: बिहार: जेल से बाहर आते सियासी रंग में रंगे आनंद मोहन, कहा- ‘दोषी हूं तो फांसी पर चढ़ने को तैयार…’
जी कृष्णैया के हत्या के आरोप में जेल में बंद थे आनंद मोहन

आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया के हत्या के आरोप में पिछले 16 वर्षों से जेल में बंद थे. हाल ही में, राज्य सरकार के द्वारा एक कानून में संशोधनम करके उनके साथ 26 अन्य कैदियों को जेल से छोड़ दिया था. इसके बाद से विवाद शुरू हो गया. मामले को लेकर बिहार में राजनीति भी गर्म है. समझा जा रहा है कि मामले में राज्य सरकार की ओर से कोई जवाब दाखिल किया जाएगा या फिर काउंटर एफिडेविट फाइल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग कर सकती है.

Exit mobile version