दादा बने लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, चारा घोटाला मामले में CBI कर रही ये मांग…

राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में मांग की है कि लालू यादव की जमानत रद्द की जाए. लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाप्ता हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 1:50 PM

एकतरफ जहां तेजस्वी यादव के पिता बनने के बाद लालू परिवार में खुशी का माहौल है वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो को सुप्रीम कोर्ट का एक नोटिस मिलने के बाद सियासी हलचल भी तेज हुई है. राजद के सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने लालू यादव की जमानत रद्द करने की याचिका दायर की है. जिसे लेकर लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है और जवाब मांगा है.याचिका को दूसरे मामलों से जोड़ा गया है. लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाप्ता हैं.

सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची, लालू को मिला नोटिस

सूत्रों के अनुसार, लालू यादव को चारा घोटाला से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है. राजद सुप्रीमो के खिलाफ अब सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. जहां राजद प्रमुख के जमानत को रद्द करने की मांग सीबीआई की ओर से की गयी है. इसी से जुड़ा नोटिस लालू यादव को भेजा गया है.

सीबीआई ने कसा शिकंजा

बता दें कि लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा किया है. वहीं अब सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इस जमानत को रद्द करने की अपील कर दी है. जिसके बाद अब लालू यादव के समर्थकों को चिंता सताने लगी है कि कहीं राजद सुप्रीमो को फिर एकबार जेल का रूख नहीं करना पड़ जाए.

Also Read: लालू यादव बने दादा, तेजस्वी-राजश्री की बेटी की PHOTOS देखें , पहली झलक आ गयी है सामने..
आज दादा बने हैं लालू यादव

गौरतलब है कि लालू यादव के घर में आज खुशी छाई हुई है. उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है. दिल्ली में ही तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद पूरा लालू परिवार इस खुशी में डूबा हुआ है. तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है.

जमीन के बदले नौकरी में उलझे लालू

उधर, लालू यादव चारा घोटाला के अलावे जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के घोटाला मामले में भी घिरे हुए हैं. उनके रेल मंत्री रहते इस घोटाले का खुलासा हुआ है. जिसमें नियमों को किनारे करके जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप सीधा लालू यादव व उनके परिवार के कई सदस्यों पर लगा है. फिलहाल लालू यादव को कोर्ट ने उस मामले में भी जमानत दे दी है.

Next Article

Exit mobile version