Bihar: बागी सूरजभान सिंह ने चिराग पासवान को बताया पूरे देश के दलितों का लीडर, कर दिये ये सियासी दावे…
Bihar Politics: लोजपा में टूट के बाद पशुपति पारस के खेमें में गये पूर्व सासंद सूरजभान सिंह ने अब चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. भाजपा के साथ खुलकर मैदान में उतरे चिराग पासवान के लिए सूरजभान सिंह ने क्या दावे किये.. जानिये..
Bihar Politics: बिहार के सियासी गलियारे से इस समय बड़ी खबर सामने आयी है. बिहार उपचुनाव के मतदान के बीच अब एक सियासी बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज कर दी है. लोजपा में टूट के बाद बागी होकर पशुपति पारस के खेमें में मजबूत भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद बाहुबली सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. सूरजभान सिंह ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की तारीफ जमकर की और देश का बड़ा नेता बताया है.
सूरजभान सिंह ने किये बड़े दावे
सूरजभान सिंह गुरुवार को मोकामा उपचुनाव में मतदान करने पहुंचे. सूरजभान सिंह ने मतदान करने के बाद सूरजभान सिंह ने दावा किया कि मोकामा में कमल खिलेगा. मोकामा में हरहाल में भाजपा की जीत होगी. इस बीच उन्होंने एक पोर्टल से बातचीत के क्रम में कहा कि चिराग पासवान के आने से पूरे देश में बदलाव आता है. तो फिर मोकामा उससे बाहर थोड़ी है. वहीं चिराग पासवान की तारीफ करते हुए सूरजभान सिंह ने ये कहा कि चिराग पूरे देश के दलितों के लीडर हैं.
सूरजभान सिंह की सियासत
बता दें कि भाजपा ने मोकामा से सोनम देवी को उम्मीदवार बनाया है जो ललन सिंह की पत्नी हैं. ललन सिंह को सूरजभान सिंह का करीबी बताया जाता है. मोकामा में पिछले 18 साल से अनंत सिंह का कब्जा है. लेकिन अगर पूर्व के इतिहास को उलटाया जाए तो सूरजभान सिंह इस क्षेत्र के बड़े नेता बनकर रहे हैं. विधायक और सांसद बनकर उन्होंने विधानसभा से लेकर संसद तक का सफर यहां से तय किया है.
Also Read: बिहार उपचुनाव 2022 तेजस्वी यादव और अनंत सिंह के लिए बेहद अहम, गोपालगंज व मोकामा से निकलेगा बड़ा संदेश..
सूरजभान सिंह ने भाजपा प्रत्याशी का मोर्चा थामा
भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी के प्रचार का मोर्चा सूरजभान सिंह ने थामा था. उधर चिराग पासवान को भी भाजपा ने अपने खेमे में कर लिया और चिराग पासवान भी भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में सड़क पर उतरे और रोड शो किया. बताते चलें कि राजद ने इसबार बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया है. इसबार मोकामा में राजद व भाजपा में सीधी टक्कर है.
Posted By: Thakur Shaktilochan