PMCH में देर रात धावा दल का औचक निरीक्षण, कहीं पंखे बंद, तो कहीं एसी खराब
PMCH में देर रात अलग-अलग टीमों ने एक साथ औचक निरीक्षण किया. डॉ ठाकुर ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, शिशु वार्ड, टाटा वार्ड, सर्जिकल इमरजेंसी, आइसीयू सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया.
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर, नर्स और कर्मी उस समय अलर्ट मोड़ में आ गये, जब धावा दल जांच करने पहुंचा. देर रात 10:30 बजे के बाद तीन अलग-अलग टीमों ने एक साथ औचक निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर कर रहे थे.
एसी मरम्मत करने का निर्देश
डॉ ठाकुर ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, शिशु वार्ड, टाटा वार्ड, सर्जिकल इमरजेंसी, आइसीयू सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में इमरजेंसी वार्ड के थर्ड फ्लोर का सेंट्रल एसी काम नहीं कर रह था, जिससे गंभीर मरीज सहित डॉक्टर व कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मौके पर उन्होंने बीएमआइसीएल के एक कर्मी को बुलाया और एसी मरम्मत करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान कुछ वार्डों में पंखे भी बंद थे, जिन्हें लिखित में मरम्मत कराने के लिए दिया गया.
रोस्टर ड्यूटी मंगायी, मरीजों से हाल-चाल पूछा
रोस्टर के अनुसार डॉक्टर, नर्स व कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए रोस्टर चार्ट व रजिस्टर मंगवाया गया. इसमें एक-एक कर्मियों को बुलाकर पूछताछ की गयी. साथ ही देखा गया कि किसी दूसरे डॉक्टर की जगह अन्य जूनियर डॉक्टर तो ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. वहीं, हथुआ, राजेंद्र सर्जिक ब्लॉक आदि अन्य वार्डों में जहां सफाई व्यवस्था खराब मिली, वहां देर रात ही सफाई के ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया और उसे देर रात ही ठीक करने के निर्देश दिये गये. साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना.
Also Read: पटना के PMCH में नर्सों ने किया हंगामा, अधीक्षक ऑफिस का किया घेराव, लगाया तंग करने का आरोप
निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ अभिजीत सिंह, उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार झा सहित धावा दल में शामिल कई सीनियर डॉक्टर शामिल थे. वहीं, अधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे. वहीं, जो कमियां दिखीं, उन्हें तुरंत ठीक करने के निर्देश दिये गये हैं. धावा दल लगातार औचक निरीक्षण करेगा.