Bihar News: बगहा में अब तक 15 लोग चढ़े निगरानी के हत्थे, छापेमारी को लेकर अधिकारी व कर्मियों में हड़कंप
Bihar News: बिहार के बगहा में निगरानी टीम लगातार छापेमारी करती आ रही है. निगरानी टीम ने अब तक की गई छापेमारी कार्रवाई में कुल 15 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा चुकी है. इस घटना के बाद पूरे जिले के अधिकारियों कर्मचारियों अन्य विभाग के कर्मियों में एक बार हड़कंप सा मच गया है.
इजरायल अंसारी: बिहार के बगहा में निगरानी टीम ने अब तक की गई छापेमारी कार्रवाई में कुल 15 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा चुकी है. इस घटना के बाद पूरे जिले के अधिकारियों कर्मचारियों अन्य विभाग के कर्मियों में एक बार हड़कंप सा मच गया है. शुक्रवार को प्रखंड बगहा एक के बांसगांव मंझरिया पंचायत के मुखिया बृजेश राम को विजिलेंस ने 15 हजार राशि रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है.
निगरानी ऑफिस पटना में की गयी थी शिकायत
मुखिया ने अपने ही पंचायत के वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य निर्भय कुमार सिंह, वार्ड नंबर के वार्ड सदस्य सोनी देवी तथा वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य सुशीला देवी से प्रस्ताव को अपलोड करने एवं योजना का कार्य देने के लिए 5000-5000 रुपये की मांग किया था. यही नहीं आवास संबंधित मामलों में भी पैसे की मांग की जा रही थी. इससे अजीज होकर उकत तीनों वार्ड सदस्यों के निगरानी ऑफिस पटना को एक आवेदन लिखकर शिकायत किया था.
निगरानी विभाग ने की कार्रवाई
शिकायत पर डीएसपी अरुण कुमार पासवान, इंस्पेक्टर निगरानी सत्येंद्र राम, अनिल कुमार, अभय रंजन कुमार सिंह, मणिकांत कुमार, एवं पुलिस जवान पंचायत में छापेमारी किये. जैसे ही परसा मोड़ पर मुखिया बृजेश राम अपने ही पंचायत के वार्ड नंबर 17 के वार्ड सदस्य विशुन साहनी के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे कि टीम ने घेराबंदी बनाकर मुखिया को गिरफ्तार कर लिया तथा मुखिया को लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी. टीम ने बतायी कि मुखिया को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए पटना ले जाया जा रहा है.
Also Read: बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें 9 से रहेंगी रद्द, किऊल के रास्ते चलेगी गया-कामाख्या एक्सप्रेस, देखे लिस्ट
बगहा में अब तक निगरानी के हत्थे चढ़े अधिकारी व कर्मियों की सूची
-
2007 प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन रजक
-
2011 प्रखंड विकास पदाधिकारी जवाहर लाल सिंह
-
2013 प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार साह
-
2014 आंगनबाड़ी सुपरवाइजर आशा कुमारी
-
2017 आरडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता संतोष कुमार वर्मा
-
2017 राजस्व कर्मचारी जगई राम बगहा दो
-
2019 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार वर्मा
-
2021 नप ईओ रामनगर जितेंद्र कुमार सिन्हा (निगरानी के चंगुल से बचकर भाग निकले)
-
8 जून 2020 मुखिया नरसिंह बैठा व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान पिपरासी
-
जुलाई 2010 सीडीपीओ संध्या कुमारी भितहा
-
मार्च 2015 सीओ चांद बिहारी शरण भितहा
-
दिसंबर 2012 ग्रामीण बैंक मैनेजर दीनबंधु प्रसाद भितहा
-
18 अगस्त 2011 सीओ तरुण सिंह मधुबनी
-
28 दिसंबर 2014 बीइओ नागेंद्र शर्मा मधुबनी
-
10 मार्च 2022 प्रधान लिपिक शंभू नाथ पांडेय