Bihar News: 88 सेकेंड्री और 108 एलिमेंट्री स्कूलों में सर्वे आज, 196 स्कूलों में होगी पढ़ाई की जांच
Bihar News: पटना. स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से देश भर के स्कूलों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे शुक्रवार को होगा. इस दौरान पटना जिले के कुल 196 सरकारी व निजी स्कूलों में सर्वे किया जायेगा.
Bihar News: पटना. स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से देश भर के स्कूलों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे शुक्रवार को होगा. इस दौरान पटना जिले के कुल 196 सरकारी व निजी स्कूलों में सर्वे किया जायेगा. डीपीओ सर्व शिक्षा मनोज कुमार ने बताया कि सारे स्कूल सुबह सात बजे खोल दिये जायेंगे. साढ़े सात बजे सेंटर पर ऑब्जर्वर पहुंच जायेंगे.
ऑब्जर्वर के अनुसार प्राचार्य व शिक्षक तीन, पांच, आठ व दस कक्षा के छात्रों को स्कूल में उपस्थित रखेंगे. इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. सैंपलिंग वाले सभी स्कूलों में ऑब्जर्वर और फील्ड इंवेस्टिगेटर की नियुक्ति करते हुए, शिक्षकों को रिजर्व में भी रखा गया है. किसी केंद्र से सूचना मिलने पर तत्काल ऑब्जर्वर या एफआइ को भेज दिया जायेगा.
सर्वे को लेकर सभी सीबीएसइ रीजनल ऑफिस में कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. देश के सभी 16 सेंटरों पर एक रीजनल ऑफिसर बनाये गये हैं, जो मॉनीटरिंग कर रहे हैं. राज्य परियोजना निदेशालय में इसको लेकर जूम मीटिंग राज्य भर के डीइओ के साथ हुई, जिसमें परीक्षा की तैयारियों पर विमर्श किया गया. मालूम हो कि पटना जिले के सरकारी व प्राइवेट मिलना कर 88 सेकेंड्री और 108 एलिमेंट्री स्कूलों में सर्वे किया जाना है. जिले में कुल 280 फील्ड इंवेस्टिगेटर हैं. केंद्रों पर ऑब्जर्वर भी रहेंगे. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी. ओएमआर शीट पर परीक्षा ली जायेगी.
इन विषयों की होगी परीक्षा
-
कक्षा तीसरी व पांचवीं की हिंदी, गणित व इवीएस की दक्षता जांची जायेगी
-
कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों की सामाजिक विषय, विज्ञान, हिंदी व गणित की परीक्षा होगी
-
कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की सामाजिक विषय, विज्ञान, हिंदी, गणित व अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी
-
परीक्षा शेड्यूल
-
तीसरी व पांचवीं के स्टूडेंट्स के लिए कुल 90 मिनट की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी
-
आठवीं व 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए दो घंटे की परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे होगी
Posted by: Radheshyam Kushwaha