12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में छूटे इलाकों का सर्वे शुरू, पहुंचेगा नल जल योजना का शुद्ध पानी

राज्यभर में नल जल योजना के तहत लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचाने का काम चल रहा है और 99 प्रतिशत से अधिक इलाकों में काम पूरा कर लिया है. इसके बावजूद इस योजना के तहत छूटे इलाकों को चिह्नित करने का काम पीएचइडी एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से शुरू किया जा रहा है.

पटना. राज्यभर में नल जल योजना के तहत लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचाने का काम चल रहा है और 99 प्रतिशत से अधिक इलाकों में काम पूरा कर लिया है. इसके बावजूद इस योजना के तहत छूटे इलाकों को चिह्नित करने का काम पीएचइडी एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से शुरू किया जा रहा है, ताकि छूटे घरों, इलाकों और कस्बों तक लोगों को शुद्ध टैब से पानी मिल सके.

इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया है, जिसमें छूटे सभी गांव-बसावटों का पूरा ब्योरा होगा, जिसके बाद छूटे गांव-बसावट व घरों में योजना के तहत टैब लगाया जायेगा.

एक करोड़ 72 लाख 20 हजार से अधिक परिवार

नल जल योजना के तहत एक करोड़ 72 लाख 20 हजार परिवारों को शुद्ध नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसमें से एक करोड़ 63 लाख 500 से अधिक परिवारों को नल से शुद्ध पानी पहुंचा दिया गया है.योजना को घर – घर पहुंचाने की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग व पीएचइडी को दी गयी थी.हाल की रिपोर्ट के मुताबिक योजना के तहत पूरा काम हो चुका है.

यहां काम करने में हुई अधिक परेशानी

आर्सेनिक : 5085, फ्लोराइड : 3814 और आयरन : 21,598 वार्ड प्रभावित है. इन वार्डों में काम करने में अधिकारियों को सबसे अधिक परेशानी हुई है.

सर्वे में खुलासा, शुरू में कई लोगों ने किया था मना

अधिकारियों के मुताबिक सर्वे में यह बात सामने आयी है कि बहुत से ऐसे लोग हैं,जो योजना को पूर्व में लेने से मना कर दिये थे और अब वह लेना चाहते है. ऐसे लोगों की शिकायत के बाद अगर वह पाइप लाइन के अंदर होंगे, तो उनके घरों में 24 घंटों में पानी पहुंचा दिया जायेगा, लेकिन जहां पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है, वैसे इलाकों में रिपोर्ट के बाद प्रस्ताव तैयार होगा और विभागीय स्वीकृति के बाद वैसे इलाकों में पानी पहुंचाया जायेगा.

ऐसे हो रही है निगरानी

  • वार्डों में लगाया गया है सेंसर

  • अधिकारी फोन से ले रहे हैं लाभुक से योजना की जानकारी

  • बनाया गया है संयुक्त कंट्रोल रूम, जहां शिकायत करने पर हो रही है कार्रवाई

  • ब्लॉक अधिकारी व जनप्रतिनियों से भी समय-समय पर ले रहें है फीडबैक.

योजना का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं यहां फोन

अधिकारियों के मुताबिक योजना का लाभ लेने वाले लोग अगर योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो वह 18001231121 टॉल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं.इसके लिए शिकायत आने के बाद अधिकारियों की टीम 24 घंटे में संज्ञान लेंगे. इसके लिए विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें