गया जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए हर स्तर पर दिए गए निर्देश, नए लुक के लिए सर्वे का काम शुरू
गया रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड डेल्हा में बनने वाले सेकंड एंट्री गेट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मॉडल स्टेशन के रूप में गया जंक्शन का मेन प्रवेश द्वार बड़ा व भव्य स्टील गेट को आकर्षक बनाया जा रहा है.
रेल मंत्रालय द्वारा गया जंक्शन के नये भवन का डिजाइन जारी करने के बाद तैयारियों पर चर्चा शुरू कर दी गयी है. नये साल में गया रेलवे स्टेशन नये लुक में दिखेगा, इसे विश्वस्तरीय बनाया जायेगा. इसको लेकर सर्वे का काम रविवार से शुरू कर दिया गया. वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए सबसे पहले गया रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को बनाया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने पहल शुरू कर दी है. सर्वे का काम सबसे पहले रेलवे स्टेशन परिसर से शुरू किया गया है. स्टेशन परिसर में सर्वे का काम खत्म होने के बाद भवन बनाने का स्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा. स्ट्रक्चर तैयार करने के बाद सबसे पहले नये भवन का निर्माण किया जायेगा.
स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी शुरू
सर्वे कर रही टीम के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. हर स्तर पर अधिकारियों के साथ-साथ भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है. सर्वे का काम खत्म करने के बाद एक रिपोर्ट बनायी जायेगी. इस रिपोर्ट को रेलवे अधिकारी व भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्यालय भेजा जायेगा.
ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर होगा निर्माण
गौरतलब है कि गया जंक्शन के पुनर्विकास को लेकर 100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जायेगा. चर्चा के दौरान कई सुझाव भी प्राप्त हुए. पार्किंग एरिया का निर्माण या तो अंडरग्राउंड किया जाये या फिर मल्टीस्टोर पार्किंग बनायी जाये. इसपर विशेष चर्चा की जा रही है. भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की टीम ने गया जंक्शन के पुनर्विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. पुनर्विकास कार्य पूरा होने के बाद गया स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी.
Also Read: वर्ल्ड क्लास अवतार में दिखेगा गया रेलवे स्टेशन, रेल मंत्रालय ने पेश किया डिजाइन, तस्वीरों में देखें झलक
डेल्हा साइड में भी विकास का काम को लेकर विशेष ध्यान
गया रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड डेल्हा में बनने वाले सेकंड एंट्री गेट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसी के तहत इंजीनियरिंग विभाग की ओर से डेल्हा साइड में टिकट काउंटर, बुकिंग कार्यालय, रेल अधिकारियों के बैठने के लिए कार्यालय, पार्किंग समेत कई बिंदुओं पर निर्माण कार्य तेजी से चल रही है. मॉडल स्टेशन के रूप में गया जंक्शन का मेन प्रवेश द्वार बड़ा व भव्य स्टील गेट को आकर्षक बनाया जा रहा है.