लाइव अपडेट
हम दायर करेंगे रिव्यू पीटिशन: महाराष्ट्र सरकार
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि हम फैसले को चुनौती देंगे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप पहले फैसले को पढ़िए, फिर रिव्यू पीटिशन दायर करने के बारे में सोचिए. कोर्ट ने कहा कि यह 35 पेज का जजमेंट है. पहले आप इसको पढ़िए. हमने हर पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई करेगी. पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है.
Tweet
देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर लगाया आरोप
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य की सरकार सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती थी.
Tweet
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- आरोप सही नहीं है
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- मुंबई पुलिस ने सही तरीके से मामले की जांच की है. मुंबई पुलिस को उनके ही राज्य के नेता बदनाम कर रहे हैं तो ये सही नहीं है. सच और न्याय की जांच हमेशा जीत होती है. जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सही नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक बयान देना सही नहीं. सुशांत केस में पहले दिन से राजनीति हो रही है. महाराष्ट्र की परंपरा है कि हर किसी को न्याय मिले. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की चार बड़ी बातें
बिहार पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की, वह सही थी
सीबीआई जांच की सिफारिश भी कानून के मुताबिक की गई
महाराष्ट्र सरकार अब सीबीआई जांच को चुनौती नहीं दे सकती
कोई और एफआईआर दर्ज होती है तो, उसकी जांच भी सीबीआई करेगी
पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान
कोर्ट के फैसले पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि हमें जब आदेश की कॉपी मिलेगी तो देखेंगे कि आगे क्या करना है. हमने अपने वकीलों को कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी भेंजे.
Tweet
सीबीआई की टीम मुंबई जाएगी
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई की टीम मुंबई जाएगी. अब केस की जांच मुंबई में की जाएगी. सीबीआई मुंबई पुलिस से केस डायरी, सभी गवाहों और संदिग्धों के बयान, फॉरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगेगी. कोर्ट ने सभी दस्तावेज सौंपने को कहा है. सीबीआई क्राइम सीन का विजिट करेगी. एजेंसी क्राइम सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है. सीबीआई उन लोगों के बयान दर्ज करेगी जो सुशांत की मौत के वक्त वहां मौजूद थे. सीबीआई रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और बाकियों को समन भेजेगी. इसके बाद ही सीबीआई किसी की गिरफ्तारी पर फैसला लेगी.
पहली बार मुंबई पुलिस की इतनी किरकिरी हुई
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कोर्ट के फैसले पर कहा- मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं. आज का दिन सुशांत के परिवार और उनके फैंस के लिए काफी इमोनशल है. 66 दिन के बाद मन सुकून महसूस कर रहा है. मैं सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने केस को लेकर अपनी आवाज उठाई. पहली बार मुंबई पुलिस की इतनी किरकिरी हुई है. अब सच की जांच होगी. मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं.
रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं ....
बिहार के डीजीपी ने गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया से बात करते हुए किहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है. मीडिया ने उनसे पूछा था कि रिया चक्रवर्ती ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाए हैं इस पर आपका क्या कहना है. उन्होंने दावा किया सुशांत सिंह राजपूत को हर हाल में न्याय मिलेगा.
Tweet
सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आने लगे. अक्षय कुमार, कंगना रानौत, मालिनी अवस्थी, सुब्रह्ण्मयम स्वामी सहित कई हस्तियों ने ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया है.
Tweet
Tweet
सुशांत के भाई ने क्या कहा
सुशांत सिंह राजपुत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने आजतक चैनल से बात करते हुए कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- हमारा परिवार और देश के करोड़ों लोगों के लिए ये फैसला आया है. हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने सीबीआई जांच का सपोर्ट किया था. अब हमें तसल्ली है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलेगा.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की बड़ी जीत
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील ने कहा कि यह अभिनेता के परिवार के लिए जीत है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी मुद्दों को हमारे पक्ष में रखा. वकील ने यह भी कि कोर्ट ने भी माना कि पटना में दर्ज एफआईआर सही है.
बिहार के डीजीपी ने सु्प्रीम कोर्ट को किया प्रणाम
बिहार के डीजीपी ने गुप्तेश्वर पांडे ने न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि माननीय सु्प्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होगा. इस फैसले के लिए मैं शाष्टांग प्रणाम करता हूं. बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस ने जिस तरह से कोरेंटिन किया वह गलत था. उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर से न्याय व्यवस्था पर लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है. बिहार पुलिस सही दिशा में काम कर रही थी. कुछ लोगों की छटपहाट थी जिस कारण मुंबई में बिहार पुलिस के अफसर को आधी रात में कोरेंटिन किया गया. न्याय की जीत हुई है.
Tweet
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने जतायी खुशी
सु्प्रीम कोर्ट का फैसला आते ही सुशांत सिंह राजपुत की बहन श्वेता कार्ति सिंह ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है और लिखा- फाइनली सुशांत केस की सीबीआई करेगी जांच.
Tweet
पटना में दर्ज एफआईआर सही
सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज एफआईआर को सही पाया है. कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है. कोर्ट ने माना है कि मुंबई पुलिस ने जांच नहीं की बल्कि इस मामले में बस इन्क्वायरी की. कोर्ट ने साफ कहा कि आगे कोई भी एफआईआर इस मामले में दर्ज हुई तो सीबीआई देखेगी. खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है.
Tweet
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मामले की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है जो पहले से ही इसकी जांच में जुटी थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है. खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है.लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
Tweet
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
Tweet
बिहार के डीजीपी ने क्या कहा
बिहार से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कहना है कि पूरा देश सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है. इस मामले में शुरुआत से ही भरोसा रहा है कि सुशांत को न्याय मिलेगा.
बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी
सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. उनका आरोप है कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया. दूसरी तरफ बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र ने मान लिया. उसके बाद सीबीआई ने रिया समेत कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. बता दें कि सुशांत का शव 14 जून को मुंबई में उनके फ्लैट में लटका मिला था. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का केस बताया. लेकिन, सुशांत के फैन्स, परिवार वालों और कई नेताओं ने हत्या का शक जताते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाई थी.
Posted By: Utpal kant