पटना के सुशील कुमार जो कि ‘लिफ्ट मैन’ के नाम से भी जाने जाते हैं आज लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गए हैं. सुशील असहाय और बुजुर्ग लोगों को अपनी बाइक पर लिफ्ट देकर उन्हें उनके गंतव्य तक निशुल्क पहुंचाते हैं. लिफ्ट मैन के नाम से फेमस हो रहे सुशील कुमार पहले सिर्फ बॉडीगार्ड का काम किया करते थे लेकिन अब वो असहाय और बुजुर्ग लोगों को अपनी दोपहिया पर लिफ्ट देने का भी काम करते हैं. सुशील कुमार लगभग 2 सालों से मुफ्त में लिफ्ट देने का यह काम कर रहे हैं. वह अपनी दोपहिया से लोगों को सुरक्षित उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाते हैं.
सुशील ने बताया कि उनके कॉलोनी के लगभग 100 से ऊपर लोग भी इस काम में उनके साथ जुड़ कर लोगों की मदद कर रहे हैं. सुशील बताते हैं कि लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने एक यूट्यूब चैनल भी बनाया हैं जिसका नाम है ‘लिफ्ट मैन बॉडीगार्ड’. उन्होंने बताया कि हम अपने घर से ही प्रेरित हुए. देखिए सुशील द्वारा किए जा रहे कार्यों पर पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट…