राबड़ी देवी के अवैध फ्लैटों में क्यों नहीं बनाया अस्पताल? सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव से पूछा सवाल

Bihar Coronavirus news: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर अटैक किया है. सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव द्वारा कोविड केयर बनाए जाने को दिखावटी बताया है. राज्यसभा सांसद ने तेजस्वी यादव पर ट्वीट कर हमला बोला है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने आज कोरोना महामारी को देखते हुए अपने सरकारी आवास को कोविड केयर में बदलने का ऐलान किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 8:40 PM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर अटैक किया है. सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव द्वारा कोविड केयर बनाने को दिखावटी बताया है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर ट्वीट कर हमला बोला है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने आज कोरोना महामारी को देखते हुए अपने सरकारी आवास को कोविड केयर में बदलने का ऐलान किया.

सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता.

राजद ने किया पलटवार- सुशील कुमार मोदी के इस ट्वीट पर राजद ने पलटवार किया है. पूर्व डिप्टी सीएम के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए राजद ने लिखा, ‘अवैध तरीक़े से बिहारी होने का नाटक करने वाला ये अनैतिक आदमी अनर्गल बयानबाज़ी के अलावा ज़िंदगी में कुछ नहीं किया है. लालू जी का कॉलेज के दिनों में झोला ढोने वाला ये तुच्छ प्राणी आज भी प्रासंगिक होने के लिए उनके परिवार के ख़िलाफ़ अंट शंट बकते रहता है.’

पूरा मामला क्या है– बता दें कि बिहार में कोरोना महामारी को देखते हुए तेजस्वी यादव ने आज अपने सरकारी आवास 1 पोलो रोड को कोविड केयर में बदलने का ऐलान किया है. तेजस्वी ने कहा कि यहां पर बिहार के लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. तेजस्वी ने इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है.

Also Read: JDU ने आपदा में गायब होने का लगाया था आरोप, अब Tejashwi Yadav ने अपने सरकारी घर को बनाया Covid Care, देखें Video

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version