14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी ने महागठबंधन की सरकार पर साधा निशाना, बोले- ‘पहले ओवर में गिरा एक विकेट, ऑल आउट होगी सरकार’

बिहार सरकार के मंत्री कार्तिकेय कुमार के इस्तीफे के बाद बीजेपी (BJP) सांसद सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन की सरकार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी एक विकेट गिरा है. जल्द ही महागठबंधन की सराकर बिहार में ऑल आउट हो जाएगी.

Bihar politics: बिहार सरकार के मंत्री कार्तिकेय कुमार के इस्तीफे के बाद बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन की सरकार और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी एक विकेट गिरा है. जल्द ही महागठबंधन की सराकर बिहार में ऑल आउट हो जाएगी. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि कोर्ट ने कार्तिकेय कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. कार्तिकेय कुमार को जिस दिन कोर्ट में हाजिर होना था. उस दिन वे मंत्री पद की शपथ ले रहे थे. उन्होंने कहा कि ये हास्यास्पद स्थिति है.

कई और विकेट गिरेंगे

सुशील मोदी ने आगे कहा कि अभी महागठबंधन सरकार का एक विकेट कार्तिकेय कुमार के रूप में गिरा है. आने वाले समय में ऐसे कई और विकेट गिरेंगे. बता दें कि बिहार में सियासी उलटफेर के बाद महागठबंधन की सरकार बनने के महज 15वें दिन ही नीतीश कैबिनेट के एक मंत्री के इस्तीफा देने को बीजेपी अब अपनी बड़ी जीत बता रही है. दरअसल, राजद के एमएलसी कार्तिकेय कुमार मंत्री बनते ही विवादों में घिर गये थे. मंगलवार की देर शाम को उनका मंत्रालय बदल दिया गया था. लेकिन अगले ही दिन बुधवार को कार्तिक कुमार ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

देशभर में हो रही थी चर्चा 

गौरतलब है कि अनंत सिंह के करीबी आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय कुमार के नई सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद से ही बीजेपी उनके खिलाफ हमलावर थी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी कार्तिक कुमार के किडनैपिंग केस में वारंट और उनके शपथ ग्रहण को बड़ा मुद्दा बनाया था और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी.

सुशील मोदी कर रहे थे ताबड़तोड़ हमला 

कार्तिकेय कुमार के मंत्री पद की शपथ लेने के दिन उन्हें कोर्ट में हाजिर होना था. यह बात सामने आने के बाद सरकार की खूब फजीहत हुई थी. एक व्यक्ति जिसपर गंभीर आरोप हैं उसे कानून मंत्री बनाए जाने के बाद सरकार की खूब किरकिरी हो रही है. नीतीश कुमार ने कार्तिकेय कुमार के मामले पर कहा था कि उन्हें इसबारे में कोई जानकारी नहीं है.

नीतीश सरकार की हो रही थी बदनामी 

कार्तिकेय कुमार भले ही मंत्री बना दिए गए थे लेकिन उनकी वजह से सरकार की खूब बदनामी हो रही थी खासकर इस वजह से कि जिसपर आपराधिक आरोप हो उसे विधि मंत्री बनाया गया इसके बाद बुधवार को उनके विभाग बदल दिए गए थे. उन्हें गन्ना उद्योग मंत्री बनाया गया था.

बीजेपी मान रही अपनी जीत 

कार्तिकेय कुमार के इस्तीफे को बीजेपी अपना जीत मान रही है यही वजह है कि उनके इस्तीफे के कुछ देर बाद ही सुशील मोदी ने ट्वीट किया और लिखा- महागठबंधन की सरकार का पहले ही ओवर में एक विकेट गिर गया है, अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है. लेकिन जल्द ही कई और विकेट गिरेंगे.

पूर्व मंत्री ने बताई  इस्तीफे की वजह 

वहीं, पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार ने कहा कि हाल में जो माहौल बनाया गया इस दौरान अपनी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और राजद पार्टी की इज्जत की फिक्र करते हुए इस्तीफा देने का फैसला लिया. इज्जत धूमिल हो ऐसा वो कभी नहीं चाहेंगे.कार्तिक कुमार ने कहा कि जब वो तमाम आरोपों से बाहर निकलेंगे तो पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वो संभालेंगे. मंत्रालय बदले जाने की नाराजगी को उन्होंने खारिज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें