Loading election data...

बिहार में गठबंधन पर सुशील मोदी का बड़ा बयान, बोले- तैयार नहीं कार्यकर्ता, पर दिल्ली जो लेगा फैसला वह स्वीकार

भाजपा के आम कार्यकर्ता 2017 में भी जदयू के साथ समझौते को तैयार नहीं थे और 2024 में भी नहीं हैं. लेकिन यह निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर होता है. यदि राष्टीय स्तर पर जदयू को साथ लेने का निर्णय होता है तो इसे राज्य इकाई को स्वीकार करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2024 7:34 PM

पटना. कड़ाके की ठंड में गुरुवार को अचानक राजनीतिक तापमान बढ़ गया जब भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद सुशील कुमार मोदी ने संकेत दिया कि भाजपा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परहेज नहीं होगा तो राज्य भाजपा भी इस निर्णय को स्वीकारेगी. सुशील मोदी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि भाजपा के आम कार्यकर्ता 2017 में भी जदयू के साथ समझौते को तैयार नहीं थे और 2024 में भी नहीं हैं. लेकिन यह निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर होता है. यदि राष्टीय स्तर पर जदयू को साथ लेने का निर्णय होता है तो इसे राज्य इकाई को स्वीकार करना होगा.

भाजपा की दिल्ली में बड़ी बैठक

इधर, बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने प्रदेश भाजपा के तीन बडे नेता सुशील मोदी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी को तत्काल दिल्ली तलब किया है. नित्यानंद राय पटना पहुंचे ही थे कि उन्हें तुरत दिल्ली पहुंचने को कहा गया. इसके पहले बिहार प्रभारी श्री तावड़े को चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिये गये.सभी नेता गुरुवार की देर शाम तक दिल्ली पहुंच गये. गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार के नेताओं के साथ बैठक हुई.

Also Read: बिहार में भी सियासी हलचल तेज, नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे जदयू नेता, भाजपा के विधायक पटना बुलाये गये

मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे ललन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री आवास पर देर शाम तक वरिष्ठ नेताओं की बैठक हई. बैठक में पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय कुमार झा और विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे. हालांकि, सभी नेताओं ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कुछ भी कहने से मना कर दिया.

लालू-तेजस्वी ने वरिष्ठ नेताओं को बुलाया 10 सर्कुलर रोड

राजनीतिक गहमागहमी के बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलायी. देर शाम सभी बड़े नेता राबड़ी आवास पर जुटे और विचार विमर्श किया.

कैबिनेट की बैठक में रोहिणी की ट़वीट की हुई चर्चा

सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को लालू-राबड़ी की पुत्री रोहिणी आचार्य के ट़वीट की जानकारी दी गयी. इसके कुछ देर बाद रोहिणी ने अपने ट्वीट को डिलिट कर दिया.

घंटे भर बाद कर दिया डिलिट

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने गुरुवार को एक पर एक तीन ट्वीट किये,जिसे घंटे भर बाद ही डिलिट भी कर दिया. बिना किसी का नाम नाम लिये उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है. हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है. इसके बाद लिखा कि खीज जताये क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य ,विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट. तीसरा ट्वीट यह था कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां.

नीतीश सीट के लिए राजद और कांग्रेस पर बना सकते हैं दबाव

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार परिवारवाद पर हमला कर अच्छा काम किया है, लेकिन उनका यह कदम सीटों के लिए राजद और कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश भी हो सकती है.उन्होंने यह भी कहा कि सीटों के तालमेल पर दिल्ली के स्तर पर फैसला होता है.कहा कि प्रधानमंत्री परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सह दोनों लोकसभा चुनाव का मुद्दा बनेगा.

Next Article

Exit mobile version