भाजपा ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दिया मंत्र, सुशील मोदी बोले- लालू यादव को करना होगा ये काम
Bihar Politics: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री पद सौंपने के बयान पर विवाद छिड़ गया है. भाजपा की ओर से लालू यादव को मंत्र दिया गया है कि वो किस तरह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. वहीं तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई है.
Bihar Politics: तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद सौंप देने वाले मुद्दे पर बयानबाजी तेज हो गयी है. लालू यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा पर हामी भरी तो राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी इसे लेकर बयान दे दिया. बीच कार्यकाल में ही उन्होंने तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) को कमान थमाने की बात कही दी. वहीं तेजस्वी यादव ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए फिलहाल कोई जल्दबाजी नहीं बतायी तो भाजपा की ओर से लालू यादव को मंत्र दिये गये कि कैसे वो तेजस्वी को जल्द गद्दी पर बैठा सकें.
सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मंत्र दिया
राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान के बाद घमासान मचा हुआ है. भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मंत्र दिया है जिससे वो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना सकेंगे. सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव अगर अपने पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद पर देखनाा चाहते हैं तो उन्हें 2023 का भी इंतजार नहीं करना चाहिए.
विधायक तोड़ने की सलाह
सुशील मोदी ने कहा कि अगर लालू यादव जदयू के केवल 5 विधायकों को राजद में मिला लें तो उनका बेटा बिहार का सीएम बन जाएगा. सुशील मोदी ने यहां तक कह दिया कि विधानसभा में स्पीकर भी राजद के ही हैं. ऐसे में नीतीश कुमार कुछ नहीं कर सकते.
Also Read: Bihar News: खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, उद्योग विभाग के अधिकारी, स्टेनो व चालक की मौत
बोले तेजस्वी यादव
वहीं राजद नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ऐसे बयानों को हल्के में लेने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री बनने संबंधी आये बयानों पर उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि हमारी कोई लालसा नहीं है और अभी मुझे कुछ बनने की कोई हड़बड़ी नहीं है. जब मुझे जल्दबाजी नहीं है तो दूसरे लोगों को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए.
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता बोले
उधर, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने शुक्रवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी द्वारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को नसीहत दिये जाने पर प्रतिक्रिया दी है. अरविंद निषाद ने कहा है कि सुशील मोदी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त संबंधी नसीहत लालू प्रसाद को दी है, इससे उन्हें बचना चाहिए.
Posted By: Thakur Shaktilochan