सुशील मोदी आज करेंगे नामांकन, नीतीश कुमार रहेंगे मौजूद, महागठबंधन नहीं ले पाया अब तक कोई फैसला
दोपहर साढ़े 12 बजे सुशील मोदी पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे.
पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बुधवार को राज्यसभा की एक सीट के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे.
इस सीट पर 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए तीन दिसंबर तक नामांकन का पर्चा दाखिल किया जायेगा. दोपहर साढ़े 12 बजे सुशील मोदी पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. उनके अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
दूसरी ओर सुशील मोदी के खिलाफ महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने का फैसला अब तक नहीं हो पाया है. महागठबंधन में सबकी नजर बड़े दल राजद की ओर है, पर राजद की मंशा एक सीट पर होने वाले चुनाव में शामिल नहीं होने की है.
लिहाजा सबकी नजर दो दिन बचे नामांकन पर टिकी है. सुशील मोदी के अलावा यदि किसी और दल के उम्मीदवार या निर्दलीय का नामांकन नहीं हुआ तो सात दिसंबर को नाम वापसी के दिन चुनाव आयोग एकमात्र उम्मीदवार के नाते जीत का प्रमाणपत्र जारी कर देगा.
लोजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई सीट पर एनडीए में भाजपा के सुशील कुमार मोदी उम्मीदवार बनाये गये हैं.
Posted by Ashish Jha